Sunday , April 14 2024

क्यों कर रही है AAP राज्य सभा पोल का बहिष्कार ?

गुरुवार यानी 9 अगस्त को  राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के पद के लिए चुनाव होने हैं जिस पर काफी विवाद किये जा रहे हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी के सांसद संजय सिंह का ये कहना है कि मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल अपनी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

आप के संसद संजय सिंह ने हाल ही में एक ट्वीट के ज़रिये कहा है कि, ‘जेडी (यू) के अध्यक्ष नितीश कुमार जी ने पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल से फ़ोन पर बात की थी जिसमें उन्होंने प्रत्याशी के लिये समर्थन माँगा, भाजपा समर्थित JDU प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नही, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी को एपीआई पार्टी के लिए वोट नहीं चाहिए तो आप पार्टी के पास इसका बहिष्कार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.’

ये कहना उचित है कि एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने के अनुरोध को अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया है क्रोंकी उनके पास भाजपा का समर्थन है. इतना ही नहीं संजय सिंह ने कहा है कि ‘यदि कांग्रेस हमारे वोट मांगते हैं, तो हम स्वीकार करेंगे अगर उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है तो उन्हें वोट देने का कोई मतलब नहीं बनता.’ इसके बाद सिंह ने पूछा कि ‘यदि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं, तो वह अरविंद केजरीवाल अपने पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन क्यों नहीं कर सकते?’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com