Monday , April 15 2024

सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह के छापे में गायब मिले 69 कर्मचारी…

योगी सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह आचानक आज सुबह सिंचाई विभाग के अाफिस पहुंच गये। दस बजे कार्यालय पहुंचे मंत्री ने देर से अाने वाले कर्मचारियों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। नाराज मंत्री ने कार्यालय का अंदर से ताला बंद करवा दिया। इसके बाद देर से अाने वाले कर्मचारियों की बाहर लाइन लग गई। बताया जा रहा है कि बाहर एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारी खड़े हैं तो कुछ ने जुगाड़ लगाकर कार्यालय की दीवार भी फांदते नजर आये हैं। मंत्री ने गैर हाजिर कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई। हाजिरी रजिस्टर कब्जे में लिये। गैर हाज़िर मिले 69 कर्मचारियों व अधिकारियों से स्पस्टीकरण मांगा, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश।

बताते चलें कि सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, अखिलेश सरकार के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अखिलेश सरकार के समय महज कुछ समय में ही दो बार बजट करोड़ों में बढ़ाया गया। इसकी जांच की जा रही है। विलुप्त नदियों को बचाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से बेहतर से बेहतर काम कर रहीं है। उन्होंने कहा कि हमने उदाहरण के तौर 8 नदियों को चिन्हित किया है। उनको जन-जागरण कर जनता के सहयोग से उनको जीवित करने का काम प्रारम्भ कर दिया है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com