Saturday , April 20 2024

किसी की मारने से कैसे दुआ कबूल हो सकती है: इरफान

338889908_erfaanनई दिल्ली : अभिनेता इरफान खान ने जयपुर में विवादित बयान दिया है, वो अपने आने वाली फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशनल इवेंट के लिए जयपुर पहुंचे थे इरफान ने कहा कि कुर्बानी का मतलब लोग समझते हैं कि बाजार से दो बकरे खरीद कर लाओ और उसकी कु्र्बानी करके अपनी दुआ कबूल करवाओ, अब जरा ये बताइये कि किसी को मारने से कैसे दुआ कबूल हो सकती है?कुर्बानी का मतलब होता है अपनी किसी प्रिय चीज को खुदा के सामने कुर्बान करना। ना कि बाजार के किसी जानवर को खरीदकर काट देना। इरफान ने यह भी कहा, ‘हमारे जो भी त्योहार हैं, उनका मतलब हमें वापस से समझना चाहिए कि वे किसलिए बनाए गए हैं। सौभाग्य है कि ऐसे देश में रह रहा हूं जहां हर धर्म का सम्मान होता है।’गौरतलब है कि इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मदारी’ के प्रमोशन को लेकर कई शहरों का दौरा कर रहे हैं।उन्‍होंने मंत्रियों पर भी निशाना साधा और कहा,’ जिस तरह एक मदारी डमरू बजाकर ऐसा वादा करता है कि सांप और नेवले की लड़ाई दिखायेगा, लेकिन कभी दिखाता नहीं। कुछ ऐसे ही वादे मंत्री करते हैं पर उन वादों को पूरा नहीं कर पाते।’वहीं इरफान ने अभिनेता सलमान खान और दूसरे सेलीब्रिटीज के बयानों को लेकर कहा, सेलीब्रिटीज भी इंसान होते हैं आप उनको महान आत्‍मा मत समझिये। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com