Friday , April 19 2024

जानें: OnePlus 6T, Asus ZenFone 5Z और Xiaomi Poco F1 में कौन है बेहतर…

OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6T लॉन्च किया है। पिछले वनप्लस 6 के जैसे वनप्लस 6टी भी एक अपर मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से देखें तो वनप्लस 6टी स्मार्टफोन, ऐपल आईफोन XS, सैमसंग गैलक्सी एस9 और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि जब इसकी कीमत को ध्यान में रखा जाए तो इसकी सीधी टक्कर शाओमी पोको एफ1 और आसुस जेनफोन 5जेड से है। ये दोनों स्मार्टफोन 40,000 रुपये से कम की कीमत के हैं और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर ही काम करते हैं। अगर आप इनमें से किसी स्मार्टफोन के खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इनके बीच के इस अंतर को जान लीजिए।
कीमत: कीमत के मामले में पोको एफ1 आगे
शाओमी पोको एफ1: 6 जीबी रैम + 64 जीबी(20,999 रुपये), 6 जीबी रैम + 128 जीबी(23,999 रुपये), 8 जीबी रैम +256 जीबी(28,999 रुपये)
वनप्लस 6टी: 6जीबी रैम + 128 जीबी(37,999), 8 जीबी + 128 जीबी रैम(41,999) और 8जीबी रैम + 256 जीबी(45,999 रुपये)
आसुस जेनफोन 5जेड: 6जीबी रैम + 64 जीबी(29,999 रुपये), 6 जीबी रैम + 128(32,999 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी(36,999 रुपये)
ऑपरेटिंग सिस्टम: ऐंड्रॉयड 9 पाई के साथ वनप्लस 6टी आगे
शाओमी पोको एफ1: ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर बेस्ड MIUI
वनप्लस 6टी: ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 9.0.4
आसुस जेनफोन 5 जेड: ऐंड्रॉयड 8.0 पर बेस्ड जेन यूआई
डिस्प्ले: दोनों फोन के मुकाबले वनप्लस 6टी आगे
शाओमी पोको एफ1: नॉच के साथ 6.18 इंच फुल एचडी+(1080×2246 पिक्सल)आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले।
वनप्लस 6टी: छोटे नॉच के साथ 6.41 इंच फुल एचडी+(1080×2246 पिक्सल) ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले।
आसुस जेनफोन 5जेड: नॉच के साथ 6.2 इंच फुल एचडी+(1080×2246 पिक्सल) डिस्प्ले।
प्रोसेसर: तीनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
शाओमी पोको एफ1: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
वनप्लस 6टी: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
आसुस जेनफोन 5जेड: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
रैम: तीनों स्मार्टफोन्स में 6जीबी और 8 जीबी रैम का ऑप्शन मौजूद
शाओमी पोको एफ1: 6जीबी रैम और 8 जीबी रैम ऑप्शन
वनप्लस 6टी: 6जीबी रैम और 8 जीबी रैम ऑप्शन
आसुस जेनफोन 5जेड: 6जीबी रैम और 8 जीबी रैम ऑप्शन
स्टोरेज: वनप्लस 6टी के बेस वेरियंट में 128 जीबी स्टोरेज, अन्य में 64 जीबी
शाओमी पोको एफ1: 64जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन
वनप्लस 6टी: 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन
आसुस जेनफोन 5जेड:64जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन
रियर कैमरा: f/1.7 अपर्चर के साथ वनप्लस 6टी आगे
शाओमी पोको एफ1: f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा।
वनप्लस 6टी: f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल कैमरा
आसुस जेनफोन 5जेड: AI और f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 120 डिग्री FoV.
फ्रंट कैमरा: पोको एफ 1 में ज्यादा पिक्सल वाला फ्रंट कैमरा
शाओमी पोको एफ1: AI मोड और f/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल कैमरा।
वनप्लस 6टी: f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल EIS कैमरा
आसुस जेनफोन 5जेड: f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल EIS और 84 डिग्री Fov कैमरा।
बैटरी: पोको एफ1 में सबसे बड़ी बैटरी
शाओमी पोको एफ1: 4000 mAh बैटरी क्विक चार्ज के साथ।
वनप्लस 6टी: 3700 mAh बैटरी डैश चार्जिंग के साथ।
आसुस जेनफोन 5जेड: 3300 mAh AI बेस्ड फास्ट चार्जिंग
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com