Thursday , April 25 2024

पिछले महीने ही Redmi 6A की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ा दी गई

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 6A की कीमत में कमी की है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही Redmi 6A की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ा दी गई थी। एक बार फिर से इस फोन की कीमत कम की गई है। वहीं, शाओमी ने अपने सब ब्रांड Poco के गेमिंग स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत में भी 1,000 रुपये की कमी की है। Poco F1 को अब भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

Redmi 6A के फीचर्स और कीमत

Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इस फोन को आप 5,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल आज अमेजन और मी स्टोर पर आयोजित की जा रही है। Redmi 6A के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है। फोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ड्यूल 4G VoLTE अपडेट

शाओमी के एक और बजट स्मार्टफोन Redmi 5 के लिए ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट अपडेट जारी कर दिया गया है। शाओमी ने MIUI 10 ग्लोबल बीटा अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के बाद से इस बजट फोन में यूजर्स को ड्यूल 4G VoLTE का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Poco F1 यूजर्स के लिए MIUI 10.1 अपडेट रोल आउट किया जा रहा है। इस अपडेट के बाद से यूजर्स को Android 9 Pie का इंटरफेस मिलेगा। Poco F1 के अलावा Mi A1 के लिए भी ड्यूल 4G VoLTE और Android 9 Pie का अपडेट रोल आउट किया जा रहा है। शाओमी ने Redmi 6 Pro, Redmi Y2, Mi Max 2 और Redmi Note 5 के लिए भी ड्यूल 4G VoLTE अपडेट रोल आउट किया है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com