Thursday , April 25 2024

प्रॉपर्टी ब्रोकरेज और कंसल्टिंग फर्म एनारॉक की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है।

 दिल्ली एनसीआर में 2018 के दौरान अनसोल्ड हाउसिंग स्टॉक में 9 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच लगभग 1.87 लाख यूनिट की बिक्री में सुधार देखा गया है, प्रॉपर्टी ब्रोकरेज और कंसल्टिंग फर्म एनारॉक की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है।

मंगलवार को कंसल्टेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में घरों की बिक्री में 18 फीसद का इजाफा देखा गया। जहां 2017 में 37,610 यूनिट्स घरों की बिक्री हुई वहीं 2018 में यह आंकड़ा बढ़कर 44,300 यूनिट्स पहुंच गया।

नई यूनिट्स की सप्लाई 2018 में 17 फीसद बढ़ गई। 2017 में जहां 22,180 यूनिट्स की सप्लाई हुई वहीं 2018 में यह आंकड़ा 26,010 हो गया। दूसरी ओर अनसोल्ड हाउसिंग स्टॉक में 9 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह 2,05,000 यूनिट्स की तुलना में गिरकर 1,86,714 यूनिट्स पर आ गया।

एनारॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने रिपोर्ट में कहा कि 2018 में NCR आवास की बिक्री में 18 फीसद की वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई बिक्री के बावजूद, इस क्षेत्र में जारी रुकावट से परियोजनाओं में देरी हो रही है।

कंसल्टेंट द्वारा ट्रैक किए गए सात शहरों में आवास की बिक्री 2018 के दौरान 18 फीसद बढ़कर 2,48,310 यूनिट्स हो गई, जो पिछले वर्ष 2,11,130 यूनिट्स थी।

इस बिक्री में एनसीआर, एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन), बेंगलुरु और पुणे का कुल हिस्सा 82 फीसद रहा। जबकि बाकी बचे हिस्से में हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता का योगदान रहा है।

एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक नकदी संकट के बावजूद 2017 की तुलना में 2018 में शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री में 18 फीसद की वृद्धि हुई जबकि नए लॉन्च वाले घरों में 33 फीसद का इजाफा हुआ। अनसोल्ड इन्वेंटरी 7 फीसद घटकर 7,26,218 यूनिट से 6,73,208 यूनिट पर आ गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com