Saturday , April 20 2024

राफेल डील पर सरकार को घेरने के लिए आज HAL कर्मियों से मिलेंगे राहुल गांधी

 राफेल डील में भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज (13 अक्‍टूबर) बेंगलुरु में हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी इन कर्मचारियों के साथ संवाद भी करेंगे. सूत्रों का कहना है कि राहुल एचएएल के कर्मचारियों से शनिवार को साढ़े तीन बजे मुलाकात और संवाद करेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष इस दौरान कैंडल मार्च भी निकालेंगे.

राफेल सौदे पर दो अगस्त को हिमाचल में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने बुधवार को कहा था, ‘‘एचएएल सबसे बड़ा शिकार इसलिए बन गया है क्योंकि एचएएल के 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. राफेल डील मिलने से 10 हजार नई नौकरी पैदा होने वाली थीं, लेकिन अब मौजूदा नौकरियां भी खत्म हो रही हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे समय पर किया गया करार आगे बढ़ाया जाता और 18 हवाई जहाज खरीदे जाते तथा बाकी हिंदुस्तान में बनाए जाते तो हमारी विनिर्माण क्षमता बढ़ती. यही कारण है कि राहुल जी एचएएल जा रहे हैं.’’ दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की सरकार से 36 लड़ाकू विमान खरीदने का जो सौदा किया है उसका मूल्य संप्रग सरकार के समय किए गए सौदे की तुलना में अधिक है.

इसकी वजह से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सौदे को बदलवाया और ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से लेकर रिलायंस डिफेंस को दे दिया. बता दें कि बीजेपी ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान समझौते के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि देश की सवा सौ करोड़ जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा भरोसा है और कांग्रेस लाख कोशिश के बावजूद उसे डिगा नहीं सकती.

राफेल विमान सौदे को लेकर बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को राहुल गांधी के लिए विशेषण गढने की बजाय राफेल मामले में तथ्यों के आधार पर जवाब देना चाहिए.

जयपुर: नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बोले राहुल, पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं को मिलेगा टिकट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘वही पीयूष गोयल (रेल मंत्री) हैं जिन पर स्वयं पर इतने बड़े- बड़े प्रश्न चिह्न लगे हुए हैं. जब पीयूष जी पर हमने प्रश्न उठाए तो निर्मला सीतारमण जी उनके बचाव में आईं. आज स्वयं रेलवे मंत्री प्रकट हुए. अपने मंत्रालय को पटरी पर रख नहीं पा रहे, रक्षा मंत्रालय के बारे में बात कर रहे हैं.’

खेड़ा ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर हमारे सवाल तथ्यों पर आधारित हैं और जवाब भी तथ्यों पर आधारित होने चाहिए. देश को तथ्यात्मक रूप से सही उत्तर की जरूरत है. हम नहीं चाहते कि आप राहुल गांधी के लिए विशेषण गढ़ें. देश फैसला करेगा कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन नहीं बोल रहा है.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com