Friday , April 19 2024

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 218 मैचों में 10,339 रन बनाए हैं

विराट कोहली अब जितने भी मैच खेलते हैं उन सबमें किसी का रिकॉर्ड तोड़ते हैं या फिर किसी के रिकॉर्ड की बराबरी करते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वो वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर व दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को रन के मामले में पीछे छोड़ने में सिर्फ कुछ रन ही पीछे हैं। अगर विराट ऐसा कर लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप टेन बल्लेबाजों में शुमार हो जाएंगे। इस लिस्ट में इस वक्त विराट लारा से एक स्थान नीचे यानी 11वें स्थान पर हैं। लारा इस क्लब में फिलहाल दसवें नंबर पर मौजूद हैं। 

विराट के पास टॉप टेन में शामिल होने का शानदार मौका

वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब तक सिर्फ 13 बल्लेबाजों का नाम ही शामिल हैं और इसमें विराट कोहली का स्थान इस वक्त ग्यारहवां है। तीसरे वनडे में यानी मेलबर्न में विराट कोहली अगर 67 रन बना लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देंगे। इस वक्त विराट के वनडे में कुल 10,339 रन हैं। वहीं ब्रायन लारा के नाम पर 10,405 रन हैं। विराट ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक लगाया था और अपने रनों की संख्या को यहां तक पहुंचा दिया था। अब विराट 67 रन बनाते ही लारा को पीछे छोड़ते हुए टॉप टेन में शामिल हो जाएंगे। हालांकि विराट जिस तरह की फॉर्म में हैं उससे तो यही उम्मीद है कि वो ऐसा करने में कामयाब रहेंगे। 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाज ये हैं-

सचिन तेंदुलकर- 463 मैच- 18,426 रन

कुमार संगकारा- 404 मैच- 14,234 रन

रिकी पोंटिंग- 375 मैच- 13,704 रन

सनथ जयसूर्या- 445 मैच- 13,430 रन

महेला जयवर्धने- 448 मैच- 12,650 रन

इंजमाम-उल-हक- 378 मैच- 11,739 रन

जैक्स कैलिस- 328 मैच- 11,579 रन

सौरव गांगुली- 311 मैच- 11,363 रन

राहुल द्रविड़- 344 मैच- 10,889 रन

ब्रायन लारा- 299 मैच- 10,405 रन

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com