Saturday , April 20 2024

सचिन पायलट के दमदार तर्कों और गहलोत की दावेदारी के बीच पूरा मामला अटक गया है

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?, इस सवाल को लेकर दो दिन से रस्साकशी जारी है। गुरुवार को पूरा दिन चली मैराथन बैठकों के बाद भी कांग्रेस हाईकमान किसी फैसला लेने की स्थिति में नहीं पहुंच सकीं। सचिन पायलट के दमदार तर्कों और गहलोत की दावेदारी के बीच पूरा मामला अटक गया है। आज फिर सुबह से सीएम पद को लेकर मंथन शुरू हो गया है। जागरण से जानिए पल-पल के अपडेट्स। 

लाइव अपडेट्स

– सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक बार फिर राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंच चुके हैं। सू्त्र बताते हैं कि सचिन पायलट और गहलोत में सीएम के पद सहमति बनाने के लिए प्रियंका भी मौजूद हैं।

– सीएम के नाम की घोषणा में देरी होने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा, ‘निर्णय में देरी नहीं हो रही है। भाजपा झूठ फैला रही है। भाजपा ने यूपी में 7 दिन और महाराष्ट्र में 9 दिन बाद सीएम के नाम की घोषणा की थी। प्रक्रिया में वक्त लगता है, पर्यवेक्षक राज्यों में जाते हैं, मंत्रणा करते हैं। जब भी ऐसा फैसला होता है तो वक्त लगता ही है।’

– प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं। माना जा रहा है कि प्रियंका राजस्थान के सीएम को लेकर चर्चा करने पहुंची हैं। 

आज फिर होगा मंथन
सचिन कांग्रेस में युवा चेहरों को मौका देने की बात भी याद दिला रहे हैं। सचिन के मुकाबले में डटे रहने की वजह लगभग आधे विधायकों का उनके साथ होना माना जा रहा। पार्टी सूत्रों का दावा है कि सोनिया गांधी भी गहलोत को सीएम बनाने के पक्ष में हैं। तो सचिन समर्थक नेता इस दावे को खारिज कर रहे हैं। सीएम पद पर फंसे इस पेंच का समाधान निकाल गहलोत की राह की बाधा दूर करने के लिए राहुल गांधी आज फिर इन दोनों नेताओं से दूसरे दौर की बैठक करेंगे।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com