Saturday , April 20 2024
सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी फूंकी

सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी फूंकी

एक तेज रफ्तार वाहन ने करेहा गांव में एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने वाहन में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी और पचेदवरा-गौहनिया मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी फूंकी

रविवार दोपहर करीब एक बजे करछना थाना क्षेत्र के करेहा निवासी फरहान उर्फ  चिब्बू (10) पुत्र मो. अफरोज सड़क पार कर रहा था। तभी उधर से गुजर रही तेज रफ्तार सफ ारी ने उसे रौंद दिया। बच्चा सड़क पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। इधर टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना होते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण दौड़कर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक अयोध्या प्रसाद आदिवासी को घेर लिया और उसकी धुनाई कर दी। ईंट-डंडे से कार क्षतिग्रस्त करने के बाद ग्रामीणों ने उसमें आग लगा दी। इसी बीच लोगों ने पचदेवरा-गौहनिया मार्ग पर जाम लगा दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों से पुलिस बल भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंच गया। बवाल बढ़ता देख थोड़ी देर में एसडीएम अर्पित गुप्ता भी पहुंच गए। आक्रोशित लोगों को ब्लाक प्रमुख विजयराज सिंह ने भी समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने जब मृतक के परिवार को आवासीय पट्टा समेत मुआवजा का भरोसा दिलाया तब जाकर ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे बाद जाम खत्म किया। घायल चालक अयोध्या प्रसाद को पुलिस ने सीएचसी करछना में भर्ती कराया है। परिजन के मुताबिक फरहान चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह पास के ही एक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता था। पिता अफरोज वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com