Tuesday , April 23 2024

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद ने 131 शौर्य पुरस्कार देने की दी स्वीकृति

राष्ट्रपति और सशसत्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ने सशस्त्र सेना कर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों के सदस्यों को 131 शौर्य पुरस्कार देने की स्वीकृति दी है। इनमें 1 कीर्ति चक्र, 20 शौर्य चक्र, थ्री बार सेना मेडल (शौर्य), 93 सेना मेडल (शौर्य), 11 नौसेना मेडल (शौर्य) तथा 3 वायु सेना मेडल (शौर्य) शामिल हैं। राष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में असाधारण योगदान के लिए 26 सैन्य कर्मियों को (मेंशन-इन-डिस्पैचिस) सम्मानित किया है। इनमें से ऑपरेशन रक्षक में शामिल तीन सैन्य कर्मियों को मरणोपरांत  यह सम्मान दिया गया है।ऑपरेशन राइनो के लिए एक सैन्य कर्मी  को मरणोपरांत यह सम्मान मिला है। एक अतिरिक्त सैन्य कर्मी का नाम रक्षा मंत्री द्वारा सीएचएंडएसी मिटिंग में मंजूर किया गया।

तट रक्षक बलों के लिए वीरता और अन्य पदक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, राष्ट्रपति ने अदम्य साहस, वीरता और शौर्य तथा सराहनीय सेवा का प्रदर्शन करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को एक राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा) पांच तटरक्षक पदक (वीरता), दो तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा) प्रदान किए हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वालों की विस्तृत सूची इस प्रकार है :-

– राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)

– आईजी राकेश पाल टीएम (0225-एल)

इन्हें मिलेगा तटरक्षक वीरता पदक

– डीआईजी वेनुराजन अनबरसन (0321-डी)
– कमांडेंट (जेजी) ताउथांग नग्मलिन (0693-एक्स)
– डिप्टी कमांडेंट एलेक्जेंडर प्रदीप (0961-जे)
– अमित एस. कनौजिया, यू/एडीएच (क्यूए), 0446-जेड
– नीरज कुमार, एनवीके (क्यूए) 13218-एस
 
तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)

– डीआईजी सनातन जेना (0289-ई)
– खेत्रा दोलाई, पी/एडीएच (क्यूए) 02297-डब्ल्यू
– भारतीय तटरक्षक बलों को ये पुरस्कार 26 जनवरी, 1990 से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष प्रदान किए जाते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com