Monday , April 15 2024

Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत में भी भारी कटौती की गई

 इन दिनों Xiaomi ने अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत में भी भारी कटौती की गई है। इस फोन की कीमत में करीब 5,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इस फोन के बेस वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, कटौती के बाद इस वेरिएंट को आप 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई डील्स भी ऑफर किए जा रहे हैं, इन डील्स के साथ इस स्मार्टफोन को आप 9,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के हाई एंड वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद आप 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वैसे तो बाजार में 10,000 रुपये की कीमत में कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं लेकिन Xiaomi Redmi Note 5 Pro को इस रेंज का बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा सकता है। आइए, जानते हैं इस फोन के मुख्य फीचर्स के बारे में

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के मुख्य फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा के साथ ही एक 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन MIUI 10 पर आधारित Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi Note 5 Pro सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro में भी लगभग इसी तरह के फीचर्स दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में देखा गया है। Redmi Note 6 Pro में क्वॉड कैमरा फीचर दिया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 4 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन के बेस वेरिएंट को आप 13,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com