Monday , April 15 2024

7 फरवरी को मौद्रिक समीक्षा नीति को लेकर आरबीआई की बैठक होनी

7 फरवरी को  प्रस्तावित मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक से पहले गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात कर उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उम्मीदों के बारे में जानकारी दी है।

7 फरवरी को मौद्रिक समीक्षा नीति को लेकर आरबीआई की बैठक होनी है। आरबीआई के नए गवर्नर दास के नेतृत्व में यह पहली बैठक होगी।

बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद दास ने कहा, ‘बैठक के पीछे का विचार बैंकिंग सेक्टर को लेकर आरबीआई की उम्मीदों से उन्हें अवगत कराना था। इसके साथ ही मौजूदा बैंकिंग स्थिति को भी समझना मकसद था ताकि भविष्य के परिदृश्य को लेकर उनके नजरिए को समझा जा सके।’

माना जा रहा है अगली समीक्षा बैठक में आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करेगा। खुदरा महंगाई के काबू में होने के बाद आरबीआई फरवरी की बैठक में अपने रुख को ”सख्त” से ”न्यूट्रल” कर सकता है।

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में महंगाई दर 18 महीनों के निचले स्तर 2.19 फीसद पर जा चुकी है। दिसंबर 2017 में यह दर 5.21 फीसद थी। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई का लक्ष्य (+-2) चार फीसद रखा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com