Thursday , April 25 2024

Airtel के 300 रुपए से भी कम कीमत के इस प्लान में मिल रहा रोजाना 1GB डाटा

एयरटेल ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हाल ही में सस्ता प्लान पेश किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही कई  सारी सुविधाएं मिलेगी। इस समय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है। इसी को देखते हुए एयरटेल ने इसका सामना किया है। एयरटेल ने यह नया प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए उतारा है जिसकी कीमत 300 रुपए से भी कम है। तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से-

289 रुपए वाला प्लान- देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल नया ऑफर लेकर आई है जिसकी कीमत 289 रुपए है।एयरटेल के इस प्‍लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्‍स की सुविधा दी जा रही है। ग्राहकों को इसके अलावा प्रतिदिन एक जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। एयरटेल के इस प्‍लान की वैधता 48 दिनों की होगी। 

इसके अलावा एयरटेल ने 299 रुपए वाला प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को  अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्‍स की सुविधा के साथ रोजाना 1.4 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन की होगी। इस तरह इस प्लान में आपको 4 जीबी अतिरिक्‍त डेटा के लिए आपको 10 रुपए और खर्च करने होंगे वहीं 6 दिन की वैधता भी कम मिलेगी। आपको बता दें कि एयरटेल ने बीते दिनों तेजी से वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं देना शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां 4जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, वहां एयरटेल वीओएलटीई द्वारा किया जा रहा कॉल 3जी/2जी नेटवर्क से होता है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com