Saturday , April 20 2024

Ind vs Aus: हार्दिक पांड्या ने एक टीवी शो कॉफी विद करन में महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयन दिए

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पांड्या ने एक टीवी शो कॉफी विद करन में महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयन दिए थे। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में से ही वापस भारत आना पड़ा। बीसीसीआइ के अगले फैसले तक वह निलंबित रहेंगे। अब हार्दिक पांड्या के पिता ने एक खुलासा किया है। पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या ने कहा है कि भारत वापस लौटने के बाद से ही इस खिलाड़ी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। वो न तो किसी से बात कर रहा है और न ही किसी से मिल रहा है।

25 वर्षीय हार्दिक पांड्या के बारे में उनके पिता ने बड़ा खुलासा किया है। पिता ने बताया कि हार्दिक बहुत निराश हैं और उन्होंने अपने आप को घर में कैद कर लिया है। मिड-डे से बातचीत में हार्दिक के पिता हिंमाशु पांड्या ने कहा, ‘मेरा बेटा निलंबन से बहुत निराश हैं। टीवी शो पर दिए बयानों का उसे मलाल है। उसने विश्वास दिलाया है कि कभी ऐसी गलती नहीं दोहराएगा। हमने भी तय किया है कि उससे इस विषय पर बातचीत नहीं करेंगे।’

पांड्या के पिता ने बताया, ‘जब से हार्दिक ऑस्ट्रेलिया से लौटा है तब से घर से बाहर नहीं निकला। वह किसी के फोन कॉल नहीं ले रहा। उसने चुपचाप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच देखा। उसने किसी से कोई बात तक नहीं की।’

हिंमाशु ने बताया,  ‘उसे पतंग उड़ाने का शौक है, लेकिन इस बार निराशा के चलते उसने संक्रांति पर पतंग भी नहीं उड़ाई। वह बहुत निराश है। क्रुणाल पांड्या ने इस बारे में हार्दिक से किसी प्रकार की बातचीत नहीं की। हमें बीसीसीआइ के फैसले का इंतजार है।’

आपको बता दें कि कि इससे पहले हिंमाशु पांड्या ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा था कि हार्दिक ने जो कुछ भी कहा, वो मस्तीभरे अंदाज में कहा था। उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। हार्दिक ने दर्शकों का मनोरंजन किया। हालांकि, शो में हार्दिक ने जो खुलासे किए, उससे क्रिकेटरों की छवि को नुकसान पहुंचा।

याद हो कि हार्दिक पांड्या ने शो के दौरान महिलाओं के संबंध में टिप्पणी की और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए, जिसके बाद उनकी और राहुल की जमकर आलोचना हुई और टीम कल्चर पर सवाल उठना भी शुरू हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने खिलाड़ियों का इस बयान पर साथ नहीं दिया और कहा कि हमारा इस तरह के बयान से कोई संबंध नहीं है। यह बयान व्यक्तिगत हैं। हम इसका समर्थन नहीं करते। अब हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com