Sunday , April 14 2024

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया पेशावर स्कूल हमले का मास्टरमाइंड

peshavarइस्लामाबाद। पाक की सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि पेशावर में दिसंबर 2014 में एक आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गत शनिवार को अफगानिस्तान में नांगराहर प्रांत के बंडार इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में उमर मंसूर उर्फ खलीफा मंसूर की मौत हो गई। ड्रोन हमले में मंसूर के साथ एक अन्य आतंकवादी कारी सैफुल्ला भी मारा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास मंसूर और सैफुल्ला के मारे जाने की विश्वसनीय रिपोर्ट है। अधिकारियों के मुताबिक सैफुल्ला आत्मघाती हमलावरों का प्रभारी था। गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2014 को पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादी हमले में 144 स्कूली छात्र और कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। हमले के बाद गठित एक मिलिट्री कोर्ट ने इस मामले में 4 आंतकवादियों को फांसी की सजा सुनाई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com