Sunday , April 14 2024

अवैध पार्किंग शहरवासियों के लिए बन रहा सिरदर्द का कारण

04-SURESH-11लखनऊ। अवैध पार्किंग का गोरखधंधा शहर में पैर पसारता जा रहा है। चारों ओर अवैध पार्किंग लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बनती जा रही है। पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से ठेके चलाये जा रहे है और नगर निगम है कि आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। श्रीराम टावर, लीला सिनेमा के पास, नरही, एवं कई अन्य स्थान ऐसे हैं जिनका न तो विभाग से ठेका किया गया है और न ही इन पार्किंगों को कोई एनओसी प्राप्त है। बावजूद इसके दबंग  ठेेकेदार अपने रौब से इन क्षेत्रों में अवैध पार्किंग धड़ल्ले से चला रहे हैं। पार्किंग का गोरखधंधा कुछ इस प्रकार अपने पैर पसार चुका है इसके संरक्षण में पार्किंग ठेकेदार अवैध वसूली तो करते ही है और यदि जनता पार्किंग रसीद मांग ले तो उससे अभद्रता भी करते हैं।
04-SURESH-10सड़क किनारे लगता है वाहनों का जमावड़ा –
अवैध पार्किंग के नाम पर चल रहे गोरखधंधे से आम जनता को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क के किनारों पर खड़े वाहन यातायात में भी बाधा बनते हैं और लोगों को घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है। वहीं विभाग की ओर से इन रसूखदार ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com