Thursday , April 25 2024

ओबामा के स्वागत के लिए मोदी ने अपनाया मनमोहन का तरीका

modi-obama-hug_337x240_61422169950नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के रविवार सुबह पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित प्रोटोकॉल से परे जाते हुए उनका स्वागत किया।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद मोदी भारत के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने ओबामा के लिए खास सम्मान प्रदर्शित करने का यह तरीका अपनाया।

पिछली बार, नवंबर, 2010 में ओबामा जब भारत यात्रा पर आए थे, तब मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया था।

ओबामा और मोदी को एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से गले मिलते देखकर, उस मुलाकात की गर्मजोशी की याद भी ताजा हो गई, जो अमेरिकी राष्ट्रपति और मनमोहन की मुलाकात में देखने को मिली थी। उस समय ओबामा तत्कालीन प्रधानमंत्री से गले मिले थे और उन्होंने गुरशरण कौर का स्नेह के साथ अभिवादन किया था।

मिशेल ने भी इसी तरह से मनमोहन और गुरशरण का अभिवादन किया था। भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्र प्रमुख का स्वागत करना यह दर्शाता है कि भारत वैश्विक महाशक्ति के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को कितना अधिक महत्व देता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com