Friday , April 19 2024

कश्मीर घाटी में ताजा मुठभेड़ में पांच की मौत, अब तक 63 की मौत

kashmirश्रीनगर। कश्मीर में बडगाम और अनंतनाग जिले में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा संघर्षों में आज पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। घाटी में कर्फ्यू, पाबंदियों और अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण आज लगातार 39वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ। इसके साथ ही घाटी में जारी अशांति में मरने वालों की संख्या बढ कर 63 हो गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के मागम के अरीपठान इलाके में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों पर सीआरपीएफ के जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पडी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पांच घायल हो गये। मृतकों की पहचान जावेद अहमद, मंजूर अहमद, मोहम्मद अशरफ और कौसर शेख के रुप में की गई है। आज सुबह मागम इलाके के अरीपठान में सीआरपीएफ के एक वाहन पर युवकों के एक समूह ने पथराव किया जिसके बाद यह घटना हुई। अनंतनाग जिले की जानग्लात मंडी में हुई एक अन्य घटना में पांच लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी कर रहे युवाओं के समूह को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलानी पडी जिसके चलते यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि आमिर युसूफ नाम के एक घायल युवक की बाद में मौत हो गई।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com