Saturday , April 20 2024

कालिखो पुल का पार्थिव शरीर गृह जिला पहुंचा, गुरुवार को होगी अंत्येष्टि

unnamed (5)इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह 7.30 बजे इटानगर से हेलिकाप्टर के जरिए उनके गृह जिला अंजाओ ले जाया गया है। सुबह शव को मुख्यमंत्री आवास से पूरे राजकीय सम्मान के साथ राजभवन हेलीपैड पर ले जाया गया। इस मौके पर लोकसभा सदस्य नोनिंग इरिंग, कांग्रेस के विधायक कामेंग दोलो, भाजपा के विधायक डा. मोहेश चाई और पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग आपांग समेत काफी संख्या में पुल के समर्थक व राजनेता मौजूद थे।

ज्ञात हो कि आगामी कल गुरुवार को स्वर्गीय पुल के पैतृक शहर हवाई में उनकी अंत्येष्टि क्रिया संपन्न होगी। कालिखो पुल का शव अंजाओ जिला शहर पहुंचने पर काफी संख्या में उनके समर्थक दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। शव को आज लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है।

राज्य सरकार ने पोल के निधन के मद्देनजर राज्य में तीन दिवसीय का शोक की घोषणा की है। आगामी कल राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पोल का शव बीते कल मंगलवार की सुबह को मुख्यमंत्री आवास में उनके कमरे में फंखे से लटकता हुआ पाया गया था। शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे अपनी कस्टडमी में ले लिया है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसका खुलासा पुलिस ने अभी तक नहीं किया है।

पोल के निधन से उनके समर्थकों में भारी गुस्सा व्याप्त है। बीते कल समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ मचाया था। मुख्यमंत्री और स्वर्गीय पोल की पहली पत्नी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। लोगों का मानना है कि कालिखो पोल ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि उनकी राजनीतिक हत्या हुई है। लोगों ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस घटना से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com