Monday , April 15 2024

घंटों तक बाधित रही मेट्रो की ब्लू और येलो लाइन, यात्री रहे परेशान

msid-52988817,width-400,resizemode-4,delhi-metroनई दिल्ली। दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो सेवा की ब्लू लाइन और येलो लाइन गुरुवार को दोपहर दो घंटे तक बाधित रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार बिजली आपूर्ति में कटौती के कारण सेवा प्रभावित रही। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण सुभाष नगर, द्वारका, छतरपुर और दिल्ली एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन दोनों लाइनों को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी।
अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ने अन्य स्रोतों से बिजली का प्रबंध कर सेवा बहाल की, लेकिन ट्रेनों के फेरे प्रभावित हुए हैं। राजौरी गार्डन से वैशाली आ रहे एक यात्री ने बताया कि हर स्टेशन पर मेट्रो 15 से 20 मिटन रुकती रही। इससे यात्रियों को गंतव्य पर तय समय पर पहुंचना मुश्किल लगा तो उन्होंने मेट्रो छोड़ ऑटो लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com