Thursday , April 25 2024

जुड़वां बहनों ने एक साथ क्लियर की एमपी पीएससी परीक्षा

1432116473_sssइंदौरः  मध्य प्रदेश की रहने वाली 2 जुडवां बहनों ने एक साथ ऐसा काम किया है जो पूरे देश लिए मिसाल बन गया है। जानकारी के अनुसार धार के धामनोद की रहने वाली सोनिका और मोनिका जुडवां बहनों ने एक साथ न केवल स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की बल्कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी)  की परीक्षा भी दोनों ने एक साथ ही क्लियर की। दोनों बहनों का यह कमाल प्रशासनिक सेवा के इतिहास में दर्ज हो गया है। सोनिका-मोनिका के पिता एसपी सिंह भीकनगाव में एसडीएम हैं। दोनों बहनों का कहना है कि  पापा की प्रेरणा से आज बुलंदियों को छूने में कामयाब हो पार्इ हैं। 2015 की परीक्षा में मोनिका डी.एस.पी. पद के लिए सिलेक्ट हुई हैं जबकि सोनिका का चयन कमर्शियल टैक्स इंसपैक्टर के लिए हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com