Monday , April 15 2024

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता करेंगे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार का खुलासा

hrऋषिकेश। भाजपा नेता डा. हरक सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निवास व कार्यालय भूमाफियाओं व षडयंत्रकारियों का अड्डा बन गया है जो कि अपने विरोधियों का चरित्र हनन कर उन्हे नीचा दिखाने की राजनीति कर रहे हैं। षडयंत्र का खुलासा करने के लिए 19 अगस्त से कुमांऊ मण्डल में पर्दाफाश रैलियां कर मुख्यमंत्री के काले कारनामें व भ्रष्टाचार की पोल खोली जाएगी।डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि दस दिवसीय रैलियों के दौरान कुम्भ में हुए घोटाले सहित प्रदेश में खनन-माफियाओं से मुख्यमंत्री के षडयंत्र का भी खुलासा किया जायेगा। मुख्यमंत्री महिलाओं को आगे कर अब अपने विरोधियों को परास्त करने के लिए चरित्र हनन की साजिश रचकर बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे हैं। जिनके कार्यशैली की कांग्रेस पार्टी के कई नेता व उनकी कैबिनेट के सहयोगी भी संतुष्ट नहीं है, जिसके कारण कांग्रेस सरकार की उत्तराखण्ड में उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब वह जिन महिलाओं के दम पर अपने विरोधियो को परास्त करने की राजनीति कर रहे है, उन महिलाओ का भी शीघ्र खुलासा करने वाले हैं।
उनका कहना था कि इससे पूर्व भी एक महिला को लेकर उन पर षडयंत्र के तहत आरोप लगाए गये लेकिन बाद में उसकी सीबीआई जांच होने के बाद वह पाक साफ होकर जब जनता के बीच गये तो जनता ने उनका भारी स्वागत किया था। इसी प्रकार अब दिल्ली में मुख्यमंत्री द्वारा महिला को आगे कर उनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई गई, जिसकी जांच कराए जाने की जब जनता द्वारा मांग उठाई गई तो वह जांच अपने ही मातहत पुलिसकर्मियो से कराई जा रही है। उस जांच में भी बू आने लगी है क्योंकि कोई भी मातहत कर्मचारी मुख्यमत्री के विरूद्ध कैसे जांच कर सकता है।डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि कुम्भ के दौरान हुए घोटालों का भी पर्दाफाश किया जायेगा, क्योंकि जिन पुलों का निर्माण किया गया है, वह पहली बरसात में ही ध्वस्त हो चुके हैं। जिसमें दो सौ करोड़ के घोटाले होने की बात सामने आ रही है। उन्होने कहा कि इन्ही घोटालो व षडयंत्र को लेकर वह सीएम विधानसभा स्पीकर गोबिन्द सिंह कुंजवाल की विधान सभा क्षेत्र धारचूला पिथौरागढ़ सोमेश्वर बागेश्वर जागेश्वर में रैली कर लोगों को सरकार की हकीकत से रू-ब-रू कराएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com