Thursday , April 25 2024

भारत में भूकंप ने फिर दी झटकों की दस्तक…

इम्फाल : earthquake_562dfd115dcd4

मणिपुर और गुजरात में भूकंप आने से लोगों को झटकों का अनुभव हुआ। हालात ये थे कि लोग भवनों से निकलकर मैदानागं की ओर जाने लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 4.9 और 3.3 आंकी गई। गुजरात में आने वाले भूकंप की तीव्रता 3.0 रही। भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र में दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.9 रही।

भूकंप का पहला झटका दोपहर 1.24 बजे आया था। इसका केंद्र मणिपुर के चांदेल में 60 किलोमीटर की गहराई में रहा। शाम 5.26 पर अनुभव किया गया। इसका केंद्र सेनापति में था। यह करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।

इस मामले में यह बात सामने आई है कि गुजरात में भी रात्रि 11.30 बजे मध्यम तीव्रता वाले भूकंप का झटका अनुभव किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 3.0 मापी गई। भूकंप के केंद्र बनासकांठा में यह करीब 5 किलोमीटर की गहराई में था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com