Thursday , April 25 2024

मायावती ने बदली सांगठनिक व्यवस्था

92621-66143-mayawati.jpegलखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज कहा कि अब तक जो भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है उनके टिकटों में कोई बदलाव नहीें किया जाएगा। सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों  मे जाकर काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता विपक्ष के बहकावें से दूर रहे। साथ ही यह भी कहा कि जिसकों पार्टी छोड़कर जाना हो वह जा सकता है। आश्वस्त किया कि अगली सरकार प्रदेश में बसपा की ही बनने जा रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी पदाधिकारियों की रविवार को हुई बैठक में मायावती ने कुछ सांगठनिक बदलाव भी किए। अब हर विधानसभा सीट पर कोआर्डिनेटर और संयोजक की तैनाती की जाएगी। पहले मंडल स्तर पर कोआर्डिनेटर होता था। इसके अलावा जिलाध्यक्षों पर निगरानी के लिए उनके साथएक संयोजक का पद सृजित किया गया है।  बैठक में वैसे तो बसपा प्रमुख मायावती ज़मीनी तैयारियों व प्रत्याशियों की लगन व मेहनत पर काफी संतोष व्यक्त किया, परन्तु विरोधी पार्टियों की तरफ से पैदा किए जा रहे षड़यंत्र के तहत् एकजुट हो जाने व नुक़सान पहुँचाने के पर र सतर्क रहने को कहा। बैठक में मौजूद एक पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों से कहा गया कि वह सोशल मीडिया में ग्रुप बनाकर पार्टी की उपलब्धियों और बहुजन समाज से जुड़ी महान विभूतियों के जीवन और उनके आदर्शो का प्रचार प्रसार करें। साथ ही केन्द्र सरकार और अखिलेश सरकार की कमियों का प्रचार प्रसार करें। मीडिया से नजदीकी बढ़ाये।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com