Sunday , April 14 2024

मुनीम से पांच लाख की लूट

imagesलखनऊ। राजधानी में बढ़ती रही लूट और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी मंजिल सैनी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले कई दिनों में पुलिस ने करीब 50 से अधिक लुटेरों और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, लेकिन फिर भी लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। नाका पुलिस गुडवर्क करके तीन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की 10 गाडियों का खुलासा करने एसपी पश्चिमी के कार्यालय जाने की तैयारी कर रही थी। तभी बाइक सवार चार लुटेरों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे एक ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम से पांच लाख रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी पश्चिमी सर्वेश कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुनीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बदमाशों को जल्द पकडने के पुलिस को निर्देश दिए हैं।नाका थानाक्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित दीपक ट्रेडिंग कंपनी का मुनीम रजनीश कुमार कंपनी का पांच लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार दोपहर अपनी स्कूटी से जमा करने जा रहा था। वह नवयुग रेडियन कालेज के पीछे वाले गेट के पास पहुंचा था कि दो बाइक पर हेलमेट लगाए चार बदमाश आ धमके। बदमाशों ने मुनीम की स्कूटी को ओवर टेक करके गिरा दिया और उसे पीटने लगे। जबतक उसने शोर मचाया बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट लिए और असलहा लहराते हुए भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुनीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों ने रेकी के बाद दिया घटना का अंजाम स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाशों ने रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है। बदमाश पहले से ही मुनीम के बैंक जाने का इंतजार कर रहे थे। वह रुपये लेकर जैसे ही गया बदमाशों ने उसका पीछा किया और सन्नाटा पाकर वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। थाना प्रभारी नाका धीरेन्द्र यादव ने बताया मामला संदिग्ध लाग रहा है फिलहाल रिपोर्ट दर्जकर छानबीन की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com