Thursday , April 25 2024

रक्षा क्षेत्र में FDI का कांग्रेस विरोध करेगी

शिमला :Anand-Sharma_576b9d50b4e72

 रक्षा के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर बने संशय के बीच कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो संसद में इसका विरोध करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एफडीआई पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पीएम अमेरिका के दबाव में आकर कामं कर रहे है। मोदी सरकार ने नियमों में ढील देते हुए रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआी को इजाजत दी है।

बुधवार को शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी संसद में इसका कड़ा विरोध करेगी। संवाददाताओं से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की मंजूरी इस शर्त के साथ दी थी कि यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के लिए होगी, लेकिन मौजूदा सरकार ने शर्तों में ढील दे दी।

शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अमेरिका के दबाव में काम कर रहे है, जो कि देश के हित के लिए ठीक नहीं है। उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि वो हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में शामिल नही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com