Sunday , April 14 2024

राजपक्षे के बेटे को जमानत, भाई गिरफ्तार

mahindraकोलंबो। श्रीलंका में एक भारतीय रियल स्टेट कंपनी से पांच लाख डॉलर की कथित रिश्वत लेने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बड़े बेटे को आज जमानत मिल गईए हालांकि उनके विदेश दौरे पर अदालत ने रोक लगा दी। राजपक्षे के बड़े पुत्र और सांसद नमल राजपक्षे को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और उनको आज तक हिरासत में रखा गया था। वित्तीय अनियमितता को लेकर कानून के गिरफ्त में आने वाले वह राजपक्षे के दूसरे बेटे हैं। जमानत शर्तों में नमल के विदेश दौरे पर जाने पर रोक शामिल हैं। बैंक खातों का इस्तेमाल करने के लिए उनको पुलिस के वित्तीय अपराध जांच प्रभाग रूएफसीआईडीरू से इजाजत लेनी पड़ेगी। नमल पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय कंपनी क्रिस ग्रुप से एक प्रोजेक्ट की एवज में पांच लाख डॉलर की घूस ली थी। इस मामले पर अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी। नमल के छोटे भाई योशित को भी पहले एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं। उधरए आज सुबह एफसीआईडी ने राजपक्षे के छोटे भाई बासिल को गिरफ्तार किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com