Sunday , April 14 2024

राष्ट्रपति ने किया स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को संबोधित

prenawनई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। राष्ट्रपति ने हाल के दिनों में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ये हमले राष्ट्रीय चरित्र के विरुद्ध हैं, जिनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि ये घटनाएं कुछ असामाजिक तत्वों के पथ के भटकाव के परिणाम हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि ऐसे तत्व हाशिये पर ही रहेंगे और देश का आर्थिक विकास निर्बाध रूप से होता रहेगा। राष्ट्रपति ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल के अनुभव बांटते हुए कहा, इन चार वर्षों में मैंने कुछ अशांत, विघटनकारी और असहिष्णु शक्तियों को सिर उठाते हुए देखा है। हमारे राष्ट्रीय चरित्र के विरुद्ध कमजोर वर्गों पर हुए हमले पथभ्रष्टता है, जिससे सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने देश के मजबूत शासनतंत्र पर भरोसा जताते हुए कहा, देश के समाज और शासनतंत्र की सामूहिक समझ के कारण मुझे भरोसा है कि ऐसे तत्त्वों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और भारत की शानदार विकास यात्रा बिना रुकावट के आगे बढ़ती रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com