Sunday , April 14 2024

सेना ने कैसे छुड़ाए आतंकियों के चंगुल से अमरनाथ यात्री?

indian-army_1469194219आश्रम में अमरनाथ यात्रियों को बंधक बना रखा था। आतंकी करीब 4 बताए जा रहे थे। मिशन पर 100 के करीब सेना के जवान पहुंचे और जीत हासिल की। एक आतंकी को मार दिया गया, जबकि तीन जीवित पकड़ लिए गए। हैरान मत हों, ये कवायद थी मॉक ड्रिल की।

पठानकोट के थाना तारागढ़ में ‌‌स्थित आदर्श पुरी आश्रम में इसका आयोजन किया। पठानकोट पुलिस व 29-वी इंफेंटरी डिवीजन आर्मी द्वारा आतंकी हमला हो जाने के बाद आतंकियों पर धावा बोला और लोगों को आश्रम से सुरक्षित निकाला।

एसएसपी राकेश कौशल ने बताया कि इस दौरान आर्मी के मेजर जनरल रजेश वर्मा, कमांडिग आफिसर, 29-वी 29-वी इंफेंटरी डिवीजन, ब्रिगेडियर बेइल, ब्रिगेडियर राजेश चोपड़ा, ब्रिगेडियर गायकवाड आफिसरों ने भाग लिया।

जिला पुलिस के हेम पुष्प पीपीसी, एसपी आपरेशन पठानकोट, कुलदीप सिंह पीपीएस डीएसपी देहाती पठानकोट, जगत सिंह पीपीएस डीएसपी एसएसजीटी मुख अधिकारी थाना तारागढ़, मुख्य अधिकारी थाना कानवां ने भाग लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com