Friday , October 11 2024

उत्तराखंड का गठन होने के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल पहली बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट बैठक का रिकार्ड बना दिया

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक करने का कीर्तिमान बनाने के साथ ही प्रदेश को हर तरफ से जोडऩे के लिए सड़कों का जाल बिछाने वाले फैसलों को ही झंडी दी। प्रयागराज के कुंभ नगर में सम्पन्न कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि प्रयागराज से यही कामना है कि देश को नई गति देकर हर नागरिक को जीवन को खुशहाल बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की यहां पर सम्पन्न कैबिनेट बैठक का केंद्र बिंदु प्रयागराज ही था। प्रयागराज की कनेक्टिविटी के लिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रस्तावित किया गया है। यह एक्सप्रेस वे फोर लेन होगा। इसके बाद में सिक्स लेन में परिवर्तित किया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह तो सत्य है कि अनेक कारणों से इस बार का प्रयागराज कुंभ अनोखा है। पिछले कुंभ की तुलना में काफी कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय कम था, इसके बाद भी काफी अच्छा काम किया गया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस भव्य तथा दिव्य कुंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। निर्मल, पावन, अविरल गंगा का रूप प्रधानमंत्री की ही दूरदर्शिता का प्रमाण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोडऩे के लिए यहां पर गंगा एक्सप्रेस वे बनेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में हैं तो जाहिर तौर पर हमारी कैबिनेट का केंद्र भी प्रयागराज है। कैबिनेट ने वेस्ट यूपी से जोडऩे के लिये गंगा एक्सप्रेस वे बनाने को सहमति दी है। मेरठ से अमरोहा, बदायूं से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनेगा। इस पर 36 हजार करोड़ खर्च होगा। 600 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे के लिए सरकार को 6556 हेक्टयर जमीन की जरूरत होगी। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे होगा। 

इसके साथ ही यहां महर्षि प्रयागराज आश्रम का सुंदरीकरण होगा। यहां के श्रृंगवेरपुरम के सौंदर्यीकरण का फैसला किया गया है। इसकी कार्ययोजना बनेगी। भगवान राम के साथ मिलन के रूप में निषादराज की मूर्ति और पार्क वहां बनाया जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को भी आज सहमति दे दी गई है। यह तो 296 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेस वे है। इसके निर्माण पर 8664 करोड़ खर्च होंगे। इसके साथ 3641 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी।

मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुष्ठ रोग से पीडि़तों को भी आवास बनाया जाएगा। 3791 कुष्ठ रोगियों को लाभ मिलेगा। प्रयागराज से चित्रकूट के बीच पहाड़ी में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा और रामायण शोध संस्थान बनाने का फैसला लिया गया है। यहां पर वाल्मिकी की प्रतिमा भी लगेगी। इसके साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के गोरखपुर लिंक को भी कैबिनेट ने सहमति दी है। 91 किलोमीटर के इस के लिंक पर 5555 करोड़ की लागत आएगी। इसका काम तेज गति से चल रहा है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म उरी को उतर प्रदेश सरकार ने कर मुक्त किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस फिल्म को देखें और देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझें। सजिर्कल स्ट्राइक पर बनी उरी फिल्म पर स्टेट जीएसटी से मुक्त करने का फैसला किया गया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैदिक संस्कृत को रामायण के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने के लिए चित्रकूट में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज की अलौकिक प्रतिमा की स्थापना उपरांत पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। यहां पर सरकार अब महर्षि भारद्वाज आश्रम का भी भव्य सौंदर्यीकरण कराएगी। प्रयागराज से चित्रकूट के बीच पहाड़ी में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा और रामायण शोध संस्थान बनाने का फैसला लिया गया है। यहां पर वाल्मिकी की प्रतिमा भी लगेगी। 

कुंभनगर में आज योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल ने इतिहास बना दिया है। उत्तराखंड के गठन के बाद से यह पहला मौका है, जब उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक लखनऊ से बाहर हुई है। उन्होंने कहा कि अनेक कारणों से इस बार का प्रयागराज कुंभ अनोखा है। पिछले कुंभ की तुलना में काफी कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय कम था, इसके बाद भी काफी अच्छा काम किया गया है। 

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ दो दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री व स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री भी थे। उत्तराखंड का गठन होने के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल पहली बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट बैठक का रिकार्ड बना दिया। कुंभनगर की टेंट सिटी में योगी आदित्यनाथ की दोनों डिप्टी सीएम अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न  हुई है। कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 31 जनवरी और 1 फरवरी को धर्म संसद होनी है। यहां से विहिप राम मंदिर निर्माण को लेकर अगली रणनीति तैयार करेगी। 

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ बांध पर लेटे हनुमान जी का दर्शन किया। इसके बाद सभी लोग अक्षय वट का दर्शन करने रवाना हो गए। हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा का स्वागत नरेंद्र गिरी महाराज ने फूल माला से किया। योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ बांध के पास लेटे हनुमानजी का मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक व आरती की।

संगमनगरी में इन दिनों प्रयागराज कुंभ की धूम है। आज इसी कुंभ में कुंभनगर में टेंट सिटी में योगी आदित्यनाथ का मंत्रिमंडल इतिहास रचेगा। लखनऊ के बाहर उत्तर प्रदेश का गठन होने वाली पहली कैबिनेट बैठक एतिहासिक होगी। 

मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री बमरौली एयरपोर्ट पर स्टेट प्लेन से पहुंचे। वहां से कार से संगम के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ हनुमान जी व अक्षय वट के दर्शन पूजन करने भी जाएंगे। संगम पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

कुंभ में मंत्रिमंडल की बैठक कर इतिहास रचने जा रही प्रदेश सरकार कई अहम प्रस्ताव पारित करेगी। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में काबीना व स्वतंत्र प्रभार के 28 मंत्री शामिल होंगे। कई कैबिनेट मंत्री कल शाम ही टेंट सिटी पहुंच गए। वैसे ज्यादातर मंत्री स्टेट प्लेन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आएंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी अपने पूरी मंत्रिमंडल के साथ गंगा और यमुना के संगम में डुबकी लगाएंगे और उसके बाद तमाम अखाड़ों के प्रमुखों और महंतों से मुलाकात करेंगे।

संगम किनारे का पूरा इलाका योगी और उनके मंत्रिमंडल के स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। प्रयागराज के मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रशासन कैबिनेट की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के मद्देनजर सुरक्षा से लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। प्रयागराज कुंभ में आए साधु-महंतों ने भी कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और निर्माणी अनी अखाड़े के प्रमुख महंत धर्मदास ने भी इस कैबिनेट बैठक पर खुशी जाहिर की है।

आठ हेलीकॉप्टर व दो स्टेट प्लेन आए

कैबिनेट बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव मौर्य के साथ दो दर्जन कैबिनेट मंत्री तथा नौ स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री भी हैं। मंत्रियों के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में शानदार इंतजाम किया गया है। योगी मंत्रिमंडल आठ हेलिकॉप्टर और दो स्टेट प्लेन से प्रयागराज कुंभ में पहुंचे। प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी और 15 प्रमुख सचिवों समेत प्रदेश के 150 से ज्यादा अफसर भी मेला क्षेत्र में डेरा डाले हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक को देखते हुए यहां कुंभनगरी में शानदार इंतजाम किए गए हैं। 

मंत्रिपरिषद की बैठक में कई बड़े प्रस्ताव पारित होंगे। इस बार बैठक में धर्म-अध्यात्म से जुड़े प्रस्ताव ही होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री संगम नोज जाएंगे। वहां पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। विश्व शांति के लिए त्रिवेणी पूजा व आरती भी करेंगे। फिर नाथ संप्रदाय के शिविर में कैबिनेट जाएगी, जहां भोज में वे शामिल होंगे। इसी शिविर में मुख्यमंत्री की कई बड़े संतों से मुलाकात भी होगी। वहां से मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। 4:30 बजे सीएम गणतंत्र दिवस समारोह बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के लिए रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये मंत्री होंगे शामिल

कुंभनगरी में पहली बार होने जा रही कैबिनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, दारा सिंह चौहान, एसपीएस बघेल, श्रीकांत शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, नंद गोपाल गुप्त नंदी, सूर्य प्रताप शाही, महेंद्र सिंह, अनुपमा जायसवाल, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, मुकुट बिहारी, बृजेश पाठक समेत 28 मंत्री शामिल हैं। इसमें आधा दर्जन मंत्री सोमवार रात ही पहुंच गए। उन्हें टेंट सिटी में ठहराया गया। इनके अलावा कई प्रमुख सचिव, सचिव व शासन के अन्य उच्चाधिकारी भी पहुंच गए। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय आज सुबह प्रयागराज पहुंचे हैं।

सील रहेगा संगम नोज और अक्षयवट

मंत्रिपरिषद के सदस्यों के स्नान को लेकर मंगलवार दोपहर दो बजे तक संगम नोज सील रहेगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजे तक अक्षयवट व सरस्वती कूप में भी आम श्रद्धालु दर्शन-पूजन नहीं कर सकेंगे। इसी तरह बड़े हनुमान मंदिर में भी सरकार के आने तक दर्शन-पूजन नहीं हो सकेगा। इन स्थानों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और पीएसी के साथ पैरा मिलिट्री भी तैनात की गई है। लगभग डेढ़ हजार फोर्स की तैनाती की गई है। डीआइजी कुंभ केपी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। ट्रिपलआइसी, अक्षयवट में अतिरिक्त स्कैन मशीनें लगाई जा रही हैं। जल पुलिस के साथ ही एटीएस और एनएसजी के कमांडो भी लगाए गए हैं। 

उत्तराखंड के अलग होने (2000) के बाद यह पहला मौका है, जब राज्य में कैबिनेट बैठक राजधानी लखनऊ से बाहर हुई । इससे पहले 1962 में गोविंद वल्लभ पंत के शासन में एक बार प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग नैनीताल में हुई थी। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com