मुंबई। दो दशक के बाद अभिनेता संजय दत्त ‘‘खलनायक रिटर्न्स‘‘ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम के नाम सेएक बाद फिर नजर आएगें। फिल्मकार सुभाष घई के अंतर्गत इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। संजय दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर फिल्म खलनायक में बल्लू बलराम का किरदार निभाया था और इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे। घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस साल के अंत तक खलनायक रिटर्न्स के निर्माण की खबरें मिल रही है। घई ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि, संजय दत्त बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे जो 20 साल बाद जेल से बाहर आएगा। स्क्रिप्ट पूरी होते ही हम बाकी कलाकारों का खुलासा करेगें।