Wednesday , January 22 2025

कब लौटेगा जाकिर, संशय बरकरार!

jakirनई दिल्ली। अपने भाषणों को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर आए इस्लामी विचारक जाकिर नाइक के आज भारत लौटने पर सस्पेंस बरकरार है। वरिष्ठ सीआईएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, पहले सूचना थी कि जाकिर सुबह 8 बजे पहुंचेगा, लेकिन वह 8 बजे भारत नहीं पहुंचा। सीआईएसएफ को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि वो कब पहुंचेगा। इस बीच 12 जुलाई को होने वाली उसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया है। उसका कार्यालय जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की नई तारीख की घोषणा करेगा। इसकी जानकारी जाकिर के पीआर आरिफ मलिक ने दी है। क्या जाकिर नाइक ने गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं आ रहे हैं, इस सवाल पर आरिफ ने कहा कि न ही वो भाग रहे हैं और न ही डर रहे हैं, किसी कारण उन्होंने अपना प्लान बदल दिया है। इसी बीच भारत में जाकिर नाइक के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। इस पूरे मामले में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी जांच के आदेश दिए हैं। मुंबई पुलिस समेत देश की तमाम जांच एजेंसियां जाकिर नाइक के भाषणों की बारिकी से जांच कर रही है। साथ ही साथ जांच एजेंसियां ये पता लगाने में लगी हैं कि मुंबई के एक साधारण से डॉक्टर के पास एक चैनल की फंडिंग के पैसे कहां से आते हैं। उधर बांग्लादेश में कल जाकिर नाइक के पीस टीवी को बैन कर दिया गया।
गौरतलब है कि विवादित धर्म प्रचारक नाइक हाल में तब सुर्खियों में आया जब खुलासा हुआ कि एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक चर्चित कैफे पर हमला कर एक भारतीय सहित 20 बंधकों को मौत के घाट उतारने वाले पांच आतंकवादियों में से दो उसके भाषणों से प्रेरित थे। बता दें कि मुंबई में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक नाइक पर अन्य धर्मों को निशाना बनाकर नफरत भरे भाषणों को लेकर ब्रिटेन और कनाडा में प्रतिबंध है। भारत में भी उस पर प्रतिबंध लगाने की लगातार मांग की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com