Friday , January 3 2025

केशव मौर्या ने घोषित की अपनी टीम

kaseलखनऊ। यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा मंगलवार को देर शाम कर दी। इसमें 15 उपाध्यक्ष, आठ महामंत्री, 15 मंत्री तथा एक कोषाध्यक्ष तथा एक सहकोषाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गयी है। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि उनकी टीम में शिवप्रताप शुक्ला, राजबीर उर्फ ’राजू भैया’ धर्मपाल सिंह, गोपाल टंडन, सतपाल सिंह, प्रकाश शर्मा, बाबूराम निषाद श्रीमती कांता कर्दम, दयाशंकर सिंह, जसवंत सैनी, अश्वनी त्यागी, सुरेश राणा, रामनरेश रावत, राकेश त्रिवदी तथा जेपीएस राठौड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया है।इसके अलावा महामंत्री पद पर स्वतंत्र देव सिंह, पंकज ंिसह श्रीमती अनुपमा जायसवाल, सलिल विश्नोई, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया के अलावा सुनील बंसल को महामंत्री (संगठन) की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि मंत्री पद पर संतोष सिंह, गोबिन्द शुक्ला, अनूप गुप्ता, श्रीमती रंजना उपाध्याय, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, अमर पाल मौर्य, कामेश्वर सिंह, महेश श्रीवास्तव, सुरेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह चैधरी, श्रीमती गीता शाक्य, धर्मवीर प्रजापति, सुभाष यादव यदुवंशी, श्रीमती मंजू दिलेर तथा शंकर गिरि को नवाजा गया है। कोषाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल तथा नवीन जैन को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com