आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर में एक अनियन्त्रित्र डीसीएम खड़े ट्रक में घुस गयी। जिससे डीसीएम में सवार दो फल व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजम के अनुसार आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी राजकुमार सोनकर उर्फ गोनई और शहर कोतवाली निवासी लल्लन 60 वर्ष और महराजगंज कस्बा निवासी भीम 40 वर्ष फल का व्यवसाय करते थे। वे डीसीएम से आम लेकर आजमगढ़ नगर आ रहे थे कि तभी फुलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर के पास आचानक डीसीएम अनियन्त्रित होकर सड़के किनारे खड़ी ट्रक में घुस गयी । जिससे डीसीएम सवार सभी दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि इस भीषण दुर्घटना में राजकुमार सोनकर दोनो वाहनो के बीच फंस गया। जिसक बाद में पैर काटकर निकाला गया और उसे उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal