हरिद्वार । मातृ सदन के स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने गंगा में हो रहे अवैध खनन को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोाला है। कहा कि खनन के संबंध में सभी जानकारी होने के बाद भी मुख्यमंत्री इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे खनन करने वालों के हौसंले बुलंद हैं। स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि रोक के बाद भी गंगा में अवैध खनन का सिलसिला जारी है। अवैध खनन के संबंध में पूरी जानकारी होने के बाद भी मुख्यमंत्री खनन पर रोक के लिए गंभीर नहीं हैं। मुख्यमंत्री अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना ही नहीं चाहते। यही कारण है कि वे इस कार्य में ढिलाई बरत रहे हैं। स्वामी शिवानंद ने कहा किगंगा हमारी आस्था की प्रतीक है। खनन के नाम पर गंगा को खोदा जा रहा है। उन्होंने खनन पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को पुन दोहराते हुए मुख्यमंत्री से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि जब तक गंगा से खनन बंद नहीं होगा और गंगा अविरल नहीं बहेगी निर्मल नहीं हो सकती।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal