Monday , December 9 2024

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी 

downloadनई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने की नेशनल पैथर्स पार्टी की याचिका पर अगले हफ्ते  उच्चतम न्यायालय सुनवाई करेगा।  वरिष्ठ अधिवक्ता भीम सिंह द्वारा दायर याचिका पर चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच अगले हफ्ते सुनवाई के लिए सहमत हो गई है। श्री सिंह पैंथर्स पार्टी के प्रमुख भी हैं। उन्होंने शीर्ष कोर्ट को बताया कि राज्य में पिछले एक पखवाड़े से सब कुछ ठप है। उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक संस्थाएं काम नहीं कर रही हैं और लोग बिजली और पानी तक को तरस रहे हैं। श्री सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के संविधान के सेक्शन 93 का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में विधानसभा को भंग कर सरकार की सभी शक्तियां राज्यपाल को दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि देश की एकता-अखंडता और सुरक्षा के लिहाज़ से तथा राज्य के लोगों के जीवन-यापन के लिए जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया जाना आवश्यक हो गया है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com