लखनऊ। अगर आपका बैंक में कोई काम बचा है तो उसे जल्द ही निपटा लीजिए। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जुलाई में 11 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। जुलाई में पहला और चैथा शनिवार, रविवार की छुट्टी, और ईद की छुट्टी के साथ-साथ देशव्यापी हड़ताल की वजह से 11 दिनों तक बैंक बंद हो सकते हैं। आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंकों को विलय करने के विरोध में अकेले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की 12 व 29 जुलाई को हड़ताल रहेगी।
कब – कब रहेगें बंद-
3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी।
6 जुलाई को ईद-उल-फितर की छुट्टी पड़ रही है।
13 जुलाई को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल है।
9 जुलाई को दूसरा और 23 जुलाई को चैथा शनिवार पर बैंक बंद रहेंगे।
इसके साथ ही 12 और 29 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की हड़ताल रहेगी
इस तरह से महीने के कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।