दरभंगा। भारतीय जनता पार्टी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ घोटाले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर बड़ा हमला बोलते हुए आज कहा कि वित्त मंत्री समेत घोटाले में शामिल सभी लोगों को तिहाड़ जेल भेज देना चाहिए। आजाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में जेटली पर जमकर निशाना साधा और कहा कि डीडीसीए घोटाले में जेटली अपनी भूमिका से नहीं बच नहीं सकते। इस घोटाले को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय और मुद्गल कमिटी ने वहीं सब कहा है जो उन्होंने काफी पहले कहा था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब क्यों नहीं इन सभी को तिहाड़ जेल के अंदर होना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस घोटाले के समय अरुण जेटली ही संघ के अध्यक्ष थे ,चाहे वह घोटाले एक रुपये का हो या एक करोड़। घपला तो हुआ है और यह बात अब साबित हो गयी है। उन्होंने कहा कि कि जेटली संघ में अपने तत्कालीन पद का हवाला देकर अब बच नहीं सकते। इससे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अभियान चला रहे सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें दिसंबर में पार्टी से निलंबित कर दिया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal