लखनऊ। बिजनौर में हुई एनआईए उपाधीक्षक तंजील हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर को एसटीएफ और पुलिस ने लखनऊ के स्थानीय कोर्ट में पेश किया। इस दौरान मुनीर से पूछताछ में टीम ने स्पष्ट किया कि तंजील हत्याकांड का आरोपी मुनीर ने लखनऊ में लाखो रूपये बांटे है।
बता दें कि सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने थाना विभूतिखंड के एसओ व इस मामलें के विवेचक सत्येंद्र कुमार राय की अर्जी पर तंजील हत्याकांड में आरोपी मुनीर को गुरूवार की शाम को पेश किया गया, इसके बाद पुलिस लाइन ले जाया गया और रात्रि पहर तक पूछताछ होती रही। शुक्रवार की सुबह एसटीएफ और पुलिस की निगरानी में उसे पुन: बिजनौर वापस ले जाया गया। एसटीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुनीर से पूछताछ की गयी है। लखनऊ में मुनीर की सक्रियता पर हुई पूछताछ में मालूम हुआ है कि उसने यहां भी तीन चार लोगो को लाखों रूपये बांटे है। यह रूपये लेने वाले मुनीर के सम्पर्क थे और लाखो रूपये लिये तो कहा खर्च किये। इसकी जांच होगी।
थाना विभूतिखंड के एसओ व इस मामलें के विवेचक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में अर्जी देते हुये कहा गया था कि बिजनौर जेल में बंद कुख्यात मुनीर महताब थाना विभूतिखंड क्षेत्र में हत्या व लूट के एक मामले में वांछित है। लिहाजा उसे जरिए बी वारंट बिजनौर जेल से तलब कर इस मामले में रिमांड पर लिया जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal