ऋषिकेश। एक गुलदार के भद्रकाली स्थित चौकी में रात के समय रोजाना घुस आने के कारण मुनिकीरेती की पुलिस आजकल आतंक के साये में अपनी नौकरी बजा रही है। जिसकी सूचना पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को भी दी लेकिन वह गुलदार को पकड़ने में अभी तक असफल रहे है। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना मुनिकीरेती स्थित भद्रकाली चैकी में रोजाना रात के समय गुलदार चैकी में हाजरी बजा रहा है जो कि आस-पास के दर्जनों कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। जिसकी हरकत को देखकर चैकी में तैनात पुलिसकर्मी दहशत के माहौल में अपनी नौकरी बजा रहे हैं। चैकी में उपस्थिति दर्ज कराए जाने की गुलदार की तमाम हरकतें चैकी में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी आए दिन कैद हो रही हैं। जिसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने वन विभाग से भी गुहार लगाई है लेकिन अभी तक चैकी मं हाजरी बजाने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम पकड़ने में असफल रही है। वन विभाग का कहना है कि उक्त गुलदार को पकड़ने के लिए शीघ्र ही भद्रकाली चैकी के पास पिंजरा लगाया जायेगा।