Thursday , October 10 2024

मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में भावुक हुए कैमरन, कल देंगे इस्तीफा

kamrenलंदन।  ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने थेरेसा मे को कमान सौंपने से पहले आज अपनी मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक की अध्यक्षता की। थेरेसा मे कल प्रभार ग्रहण करेंगी और वह मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। कैमरन कल इस्तीफा देने बकिंघम पैलेस जाएंगे और उसके बाद वह 59 वर्षीय थेरेसा मे को सत्ता सौंपेंगे। सोमवार तक एेसी उम्मीद थी कि 49 वर्षीय कैमरन दो महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे। लेकिन उर्जा मंत्री एंड्रियां लीडसेम कल अप्रत्याशित रूप से दौड़ से निकल गईं और गृह मंत्री मे अकेली बच गईं। उसके बाद कैमरन ने घोषणा की कि वह नए नेता के लिए शीघ्र ही मार्ग प्रशस्त कर देंगे। ब्रिटेन ने 23 जून को एक जनमत सर्वेक्षण में यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में फैसला किया था। उसके अगले दिन कैमरन ने घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और नये प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ के साथ ब्रैक्जिट वार्ता को आगे बढाएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में अपने अंतिम कामों में एक के तहत कैमरन ने अंतिम बार अपनी शीर्ष टीम को एकत्र किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com