चित्रकूट। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गई है। मंदाकिनी नदी के दोनों तरफ बसे हुए शहर के हिस्सों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है और जो जहां था, वहीं फंसा हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से हो रही क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। इसके कारण सती अनुसुईया से निकलने वाली मंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गई है। नदी में पानी बढ़ जाने के कारण रामघाट स्थित सभी दुकानें डूब गयी हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रसिद्ध समाजसेवी नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित किया गया टाटा आयुर्वेद संस्थान चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर जाने के कारण टापू बन गया है। पिछले 2 दिनों से यहां आवागमन ठप है, जिससे कर्मचारी और मरीज आयुर्वेद संस्थान में ही फंसे हुए हैं। नदी के दूसरी तरफ वाले हिस्से का शहर से संपर्क टूटा हुआ है। उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश की पुलिस और प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए है।