Wednesday , September 11 2024

रमा रमण हटाये गये, संजय अग्रवाल को दिया चार्ज

 

ramaलखनऊ:राज्य सरकार ने एनसीआर की नोएडा अथारिटी, ग्रेटर नोएडा अथारिटी और यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी मे चेयरमैन रमारमण से  तीनों अथॉरिटी का चार्ज  लेकर उन्हे हटाने का फैसला लिया है। उनके स्थान पर प्रमुख सचिव ऊर्जा और औद्योगिक विकास संजय अग्रवाल को फिलहाल यह जिम्मेदारी दी गयी है।बतातें चलें कि दो दिन पहले एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रमा रमण की तैनाती को गलत ठहराते हुए 2 हफ्ते के अंदर रमा रमण का तबादला करने के आदेश देते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के चेयरमैन के अधिकारों पर रोक लगाकर रमा रमन के सारे अधिकार जब्त करने का आदेश दिया था। .अदालत ने इस मामले मे यूपी सरकार को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि एक ही व्यक्ति को कई महत्वपूर्ण पदों पर बरसों से बिठाना यूपी सरकार की अक्षमता को साबित करता है।  अदालत ने यूपी सरकार से इस मामले मे हलफनामा दाखिल करने को भी कहा था। सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र गोयल की पीआईएल पर जस्टिस अरुण टंडन और जस्टिस सुनीता अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने ये फैसला सुनाया है.

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com