Thursday , December 26 2024

राजस्थान विद्यापीठ में जुटे देश भर के कुलपति

downloadउदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चांसलर एवं एकेडमिशियन्स नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि सेमीनार की अध्यक्षता जयनारायण व्यास विवि के पूर्व कुलपति प्रो. लोकेश शेखावत ने की। सेमीनार में प्रो. प्रेमा झा-पूर्व कुलपति टीएम भागलपुर विवि, मुख्य वक्ता युजीसी सदस्य प्रो. कपाई, प्रो. एस.पी. मिश्र – कुलपति उत्तराखंड विवि, प्रो. एस. लोढ़ा – यूएसए, प्रो. बी.एम. बुजर बरूआ – कुलपति असम विवि जोरहाट, डॉ. राम अवतार शर्मा – शिक्षाविद् आगरा, प्रो. वीरेन्द्र नाथ पांडेय-सेक्रेटरी जनरल एआईएवीसीए अतिथि थे। उन्होने बताया कि सेमीनार में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चांसलर एकेडिमिशियन की वेबसाइट एवं मेग्जीन का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com