लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई किसानों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए प्रदान किए जाने की घोषणा की है। श्री यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह आर्थिक सहायता मृतकों के आश्रितों को कृषक दुर्घटना बीमा राशि के अतिरिक्त दी जाएगी।