बीजिंग । अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा दक्षिणी चीन सागर से संबंधित विवाद में अपने दावे को खारिज किए जाने के बाद चीन ने शुक्रवार को कहा कि संप्रभुता का विषय देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और वह अपने उस क्षेत्र में एक सेंटीमीटर इलाका भी नहीं छोड़ सकता, जिस पर वह दावा करता है। चीन के राजनयिक यांग जीची ने कहा कि संप्रभुता का मुद्दा चीन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। स्टेट कॉंसिलर यांग ने कहा कि हालांकि चीन एक बड़ा देश है लेकिन हम अपने पूर्वजों द्वारा छोड़ी गयी विरासत में से एक सेंटीमीटर भी नहीं छोड़ सकते।