श्रीनगर। सुरक्षाबलों के साथ पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी की तारीफ में यहां कई जगहों पर दीवारों पर संदेश लिखे गए हैं और पोस्टर लगाए गए हैं। भले ही श्रीनगर और अन्य जिलों के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से ही कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, यहां कई जगहों पर दीवारों पर बुरहान की तारीफ में चीजें लिखी गई हैं। शहर के केन्द्र लाल चैक के पास अमीरा कादल में एक दुकान की शटर पर एक जगह लिखा गया है, ‘‘ बुरहान हमारा हीरो है।’’ पास की एक दूसरी दुकान पर लिखा है, ‘‘ आज हमें गम है कि हमारा शेर अब इस दुनिया में नहीं रहा।’’ शहर में एक जगह पर ‘एके-47’ राइफल की तस्वीर के साथ लिखा है ‘बुरहान अब भी जिंदा है।’’ शुक्रवार को वानी और उसके दो सहयोगियों के मारे जाने के बाद घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 23 नागरिकों की मौत हो चुकी है। भीड़ के साथ हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों के साथ पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी की तारीफ में यहां कई जगहों पर दीवारों पर संदेश लिखे गए हैं और पोस्टर लगाए गए हैं। भले ही श्रीनगर और अन्य जिलों के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से ही कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, यहां कई जगहों पर दीवारों पर बुरहान की तारीफ में चीजें लिखी गई हैं। शहर के केन्द्र लाल चैक के पास अमीरा कादल में एक दुकान की शटर पर एक जगह लिखा गया है, ‘‘ बुरहान हमारा हीरो है।’’ पास की एक दूसरी दुकान पर लिखा है, ‘‘ आज हमें गम है कि हमारा शेर अब इस दुनिया में नहीं रहा।’’ शहर में एक जगह पर ‘एके-47’ राइफल की तस्वीर के साथ लिखा है ‘बुरहान अब भी जिंदा है।’’ शुक्रवार को वानी और उसके दो सहयोगियों के मारे जाने के बाद घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 23 नागरिकों की मौत हो चुकी है। भीड़ के साथ हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है।