 नई दिल्ली। अमेरिका के डलास शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले स्नाइपर मीकाह जेवियर  की पहचान सेना के एक पूर्व रिजर्विस्ट के रूप में की गई है । सेना में जॉनसन राजमिस्त्री और बढ़ईगीरी विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुका था । जॉनसन ने 12 पुलिस अधिकारियों को गोलियां मारी. इसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए । ब्लैक मैन विद गन डाटकाम वेबसाइट चलाने वाले पूर्व हथियार प्रशिक्षक रेव । केन ब्लांकर्ड का कहना है कि दास बगावत के दिनों से सशस्त्र अश्वेतों के प्रति धारणा में कोई बदलाव नहीं आया है । उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके पास आग्नेयास्त्र है अथवा आपने किसी गलत आदमी को धमकाया तो आपको गोली मार दी जाएगी, आपकी हत्या कर दी जाएगी । डरावने अश्वेत व्यक्ति की धारणा अब भी मौजूद है ।अभी भी लोगों का यह सोचना है कि गुलाम धूर्त होते हैं । उन्हें अपराधी गुटों का सदस्य माना जाता है ।’’पुलिस ने बताया कि गुरूवार को डलास में एक प्रदर्शन के दौरान स्निपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 5 अधिकारियों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए । बंदूक का लाइसेंस रखने वाले अश्वेतों में भय का यह आलम है कि मिनेसोटा में यातायात की बत्ती पर रूके एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी को देखते ही झट से बताया कि उसके पास लाइसेंसी बंदूक है और वह अपना बटुआ लेने जा रहा था । एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी । लुसियाना में एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था और दो पुलिस अधिकारी उसके ऊपर थे तभी कोई व्यक्ति चिल्लाया ‘‘उसके पास बंदूक है ।
 नई दिल्ली। अमेरिका के डलास शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले स्नाइपर मीकाह जेवियर  की पहचान सेना के एक पूर्व रिजर्विस्ट के रूप में की गई है । सेना में जॉनसन राजमिस्त्री और बढ़ईगीरी विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुका था । जॉनसन ने 12 पुलिस अधिकारियों को गोलियां मारी. इसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए । ब्लैक मैन विद गन डाटकाम वेबसाइट चलाने वाले पूर्व हथियार प्रशिक्षक रेव । केन ब्लांकर्ड का कहना है कि दास बगावत के दिनों से सशस्त्र अश्वेतों के प्रति धारणा में कोई बदलाव नहीं आया है । उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके पास आग्नेयास्त्र है अथवा आपने किसी गलत आदमी को धमकाया तो आपको गोली मार दी जाएगी, आपकी हत्या कर दी जाएगी । डरावने अश्वेत व्यक्ति की धारणा अब भी मौजूद है ।अभी भी लोगों का यह सोचना है कि गुलाम धूर्त होते हैं । उन्हें अपराधी गुटों का सदस्य माना जाता है ।’’पुलिस ने बताया कि गुरूवार को डलास में एक प्रदर्शन के दौरान स्निपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 5 अधिकारियों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए । बंदूक का लाइसेंस रखने वाले अश्वेतों में भय का यह आलम है कि मिनेसोटा में यातायात की बत्ती पर रूके एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी को देखते ही झट से बताया कि उसके पास लाइसेंसी बंदूक है और वह अपना बटुआ लेने जा रहा था । एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी । लुसियाना में एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था और दो पुलिस अधिकारी उसके ऊपर थे तभी कोई व्यक्ति चिल्लाया ‘‘उसके पास बंदूक है ।
 
		
		 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					