लखनऊ,। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के गत् दिनों पूर्व में गाजीपुर जनपद के आयोजित सैदपुर महोत्सव में पहुंचने के दौरान एक युवक ने खुद को आत्मदाह करने की कोशिश की। युवक का उपचार वाराणसी में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं युवक के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह के प्रयास मामलें में लापरवाही बरतने वाले जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र सिंह और बहरियाबाद थानाध्यक्ष हरेराम मौर्य को निलम्बित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को जनपद गाजीपुर में आयोजित सैदपुर महोत्सव में सत्येन्द्र बिंद ने आत्मदाह का प्रयास किया और चालिस प्रतिशत जल गया। इसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। वहां कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की मौजुदगी में हुये आत्मदाह के मामलें में अधिकारियों ने पसीने छोड़ दिये और आनन फानन में सत्येन्द्र के उपचार के लिये एम्बुलेंस से अस्पातल भेजवाया गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां सत्येन्द्र बिंद की हालत नाजुक बनी हुई है। समुचे घटना की जांच जिलाधिकारी व एसपी गाजीपुर कर रहे थे। जांच में पाया गया कि सत्येन्द्र बिंद ने कोटेदार और प्रधान की प्रताड़ना की शिकायतें की थी और जब कोई एक्शन न हुआ तो वह सीधे सैदपुर महोत्सव में शिवपाल सिंह यादव से मिलने पहुंच गया। जहां भीड़ में उसने आग लगा ली। इस घटनाक्रम में दो अधिकारियों को प्रशासन ने लापरवाह मानते हुये निलम्बन की कार्यवायी की है। गाजीपुर एसपी सीटी केशव चंद्र ने बताया कि वाराणसी के मंडलीय चिकित्सालय में सत्येन्द्र बिंद का उपचार चल रहा है। वहां पुलिस टीम गयी थी और स्थिती की जानकारी ली। वहां सत्येन्द्र के भाई डा.कमला राम बिंद मौजुद रहे। उनसे पूरे मामले को सुना गया और इसके बाद दोषी पाये गये अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवायी हुई है। सत्येन्द्र बिंद के पेट के ऊपर का हिस्सा काफी जल गया है, डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक है।